आजकल कई सारे यूट्यूबर यूट्यूब में नई-नई लग्जरी गाड़ियां खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई सारे यूट्यूबर तो यूट्यूब से बहुत अच्छा कमाई भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूट्यूब चैनल ने 30 Million subscribers होने की खुशी में करोड़ों की कर खरीद ली हैं।
आजकल Crazy XYZ यूट्यूब चैनल को कौन नहीं जानता। इनके यूट्यूब चैनल में 30 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। और 30 मिलियन सब्सक्राइबर होने की खुशी में Crazy XYZ Team ने एक करोड़ से भी ज्यादा की लग्जरी कर खरीदी हैं।
अमित शर्मा का जन्म 11 सितंबर 2000 को बानसूर में हुआ था। अमित शर्मा ने इस चैनल की शुरुआत 10 सितंबर 2017 को की थी। और उन्होंने आईआईटी रुड़की से B.Tech की डिग्री भी हासिल की है। इससे पहले उनके चैनल का नाम Blade XYZ था। जिसके बाद नाम बदलकर Crazy XYZ रख दिया।
Crazy XYZ यूट्यूब चैनल के संस्थापक अमित शर्मा ने ली करोड़ की कार
Crazy XYZ यूट्यूब चैनल के संस्थापक अमित शर्मा ने यूट्यूब चैनल पर 30 मिलियन सब्सक्राइबर पर करने की खुशी में 1 करोड़ से भी ज्यादा की लग्जरी कार खरीदी हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो डालते हुए इस चीज का खुलासा किया हैं।
इस वीडियो में अमित शर्मा और उनकी टीम इस कार के बारे में बता रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। और कई लोग अमित शर्मा और उनकी टीम को बधाई दे रहे हैं
अमित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बताते हुए कहा कि यह तोहफा उन्होंने उनकी टीम और दर्शकों के लिए खरीदा है जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया हैं। अमित शर्मा ने खरीदी हुई कर की तस्वीर और वीडियो भी शेयर किए हैं।
कार का मॉडल मर्सिडीज़ बेंज GLF 350d है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1.15 करोड रुपए हैं।
Crazy XYZ यूट्यूब चैनल के लिए यह बड़े गर्व की बात है। साल 2017 में अपनी शुरुआत की थी और तब से यह भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनलों में से एक रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी कड़ी मेहनत ,लोगों के प्यार और लगन से हो पाया है।